दुनिया में फुटबॉल की बात सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पर खेले जाने वाला खेल क्रिकेट है |दूसरे देशों के मुकाबले भारत में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या आपको और भी ज्यादा देखने को मिलती है |क्योंकि भारत देश में क्रिकेट केवल एक खेल तक सीमित नहीं है| बल्कि यह लोगों को आपस में जोड़ता है| दोस्तों यह लेफ्ट और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग इसलिए बन जाती है |क्योंकि इसमें अपने देश के भी कुछ खिलाड़ी शामिल है|
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर
नंबर 10 महेंद्र सिंह धौनी
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर अपनी भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट के फॉर्मर कैप्टन और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन जो टीम में बतौर कप्तानी विकेटकीपिंग और बैटिंग करते हुए नजर आते हैं| महेंद्र सिंह धोनी अपनी जबरदस्त कप्तानी और बैटिंग का लोहा कई बार दुनिया के सामने मनवा चुके हैं| और हमारे देश ने जो 2007 में और 2011 में वर्ल्ड कप जीते थे |
उनमें महेंद्र सिंह धौनी की टीम की कप्तानी संभाले हुए थे| पर एक समय ऐसा था| जब एमएस धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी के सभी फॉर्मेट में नंबर वन टीम थी| उनकी कप्तानी ही शायद वह कारण है| जो ने दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनाती है|
\मैच के दौरान हर भारतीय क्रिकेट बैंक को इस बात का विश्वास रहता है| कि जब तक धुंध ग्राउंड में है |तब तक हम मैच जीत सकते हैं |और दोस्तों इसी तरीके से दुनियां की सबसे तेज स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी MS धौनी के नाम ही दर्ज है |जो कि उन्होंने केवल 0.08 कमेंट किया था पृथ्वी और ऐसी कई और रिकॉर्ड्स एमएस धौनी के नाम दर्ज हैं| आजकल मीडिया में उनकी रिटायरमेंट से जुड़ी हुई बातें सुनने को मिलती हैं| और उनके रिटायरमेंट की बात में कितनी सच्चाई है यह तो खैर समय ही बताएगा |
नंबर 9 शेन वॉर्न
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर अब तक के क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं| जिसके लिए वह इस 2000 में उन्हें क्रिकेट एक्सपर्ट्स के पैनल ने बर्फ बन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी के लिए भी चुना था| शेन वॉर्न की बॉलिंग में इतना ज्यादा पर इंफेक्शन होता था|
कि दुनिया के किसी भी बैट्समैन के लिए उनकी गेंदबाजी को समझ पाना काफी मुश्किल होता था |शेन बांड ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से खेला करते थे |और उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी वर्ष 1992 में उन्होंने अपने टेस्ट और इंटरनेशनल वनडे करियर में हजार विकेट लिए हैं|
नंबर 8 ब्रायन लारा
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर लारा क्रिकेट जगत के सबसे महान बीच में से एक हैं| और इन्हें दुनिया की सबसे अच्छे लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के तौर पर भी जाना जाता है| ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम की तरफ से खेला करते थे| और क्रिकेट जगत में ब्रायन लारा के नाम अनेकों रिक्वेस्ट मीटर्स हैं| जिनमें से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अकेले ही 501 रन बनाकर नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं| पर अगर टेस्ट रिकॉर्ड की बात करी जाए तो आता है |
इनका सबसे फेमस रिकॉर्ड जो कि इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था| जब इन्होंने एक ही पारी में 400 रनोट और बनाए थे |यह रिकॉर्ड इस बात को दर्शाते हैं |कि ब्रायन लारा अपनी समय की कितनी शानदार बास मैन थे |और इसके अलावा एक और शानदार चीज यह है |कि ब्रायन लारा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं |जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रनों की पारी अकेले ही खेली थी है |
नंबर 7 मुथैया मुरलीधरन
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर अपने समय के ऐसे कोलर जिनसे प्रेरणा लेकर आजकल के बोलर्स अपनी स्किल्स को इंप्रूव करते हैं| 2002 में विजडन क्रिकेटर्स आल्मनैक नहीं इन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे महान Bullet बताया था| भाई जुलाई-2010 को मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया और शादी में 2010 में उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 800 विकेट ली थी |
इन्होंने पांच फरवरी 2009 को गौतम गंभीर का विकेट लिया और वसीम अकरम के 501 विकेट के वनडे रिकॉर्ड स्कोर पार किया इसके अलावा वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए जब उन्होंने तीन दिसंबर 2007 को शेन वॉर्न को पछाड़ा मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 22 बात पूरी टीम को अलर्ट किया था| और इसके अलावा उन्होंने अपने ओडीआई करियर में करीब 10 बार हर पारी में अकेले ही पांच विकेट ली थी |यह नंबर्स और कि इस बात को दर्शाते हैं| कि मुरलीधरन अपने समय की और क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी जो माने जाते हैं |
नंबर 6 जैक कालिस
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर अक्षर में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है |कि किसी ऑलराउंडर के नाम कोई खास रिकॉर्ड्स हूं| और इसका एक कारण यह भी है| कि ज्यादातर मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए आते हैं जिस वजह से उनके पास लंबी पारी खेलने का इरादा समय नहीं होता तो ऐसे उनके लिए काफी मुश्किल होता है| कि कोई भी रिकॉर्ड बनाता है|
लेकिन जैक कैलिस ने फिर भी क्रिकेट के सबसे महान और काउंटर्स के साथ अपना नाम दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर के लिस्ट में भी शामिल कराया उनकी मेहनत और उनके रिकॉर्ड्स इस बात का सबूत है |
जैक कैलिस क्रिकेट जगत के पहले ऐसे क्रिकेटर थे |जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 11000 रनों का आंकड़ा पार किया था हालांकि आज ही रिकॉर्ड काफी सारे और क्रिकेटर्स सेलिब्रेट कर दिया है| लेकिन क्या लिए सबसे पहले खिलाड़ी थे |जिन्होंने 11000 में का आंकड़ा पार किया था |इसके अलावा कैलिस ने अपने करियर में 200 से ज्यादा में किसलिए हैं| पर टेस्ट मैच इसमें 45 सेंचुरी लगाने के बाद से पहले सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने|
नंबर 5 इमरान खान
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर जी हां दोस्तों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक समय काफी शानदार ऑलराउंडर रह चुके हैं| जिस वजह से यह आज की स्लाइड में जगह बना पाएं इमरान खान ने 1992 में बतौर कैप्टन वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व किया था| और टीम वर्ल्ड कप की थी उन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए 1971 से खेलना शुरू किया था|
और उसके बाद 1982 से लेकर 1992 उन्होंने टीम के लिए कप्तानी बात करें इमरान खान के करियर के बारे में तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3807 रंग पर 262 के लिए हैं इसके अलावा कि उनको जो बात और ज्यादा चर्चित बनाती है वह यह है |कि 1992 के वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था |और फिर अपने देश की जनता पर टीम की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए वह रिटायरमेंट से वापस आए और अपनी टीम की कप्तानी संभाली और उसी वर्ष पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा |
नंबर 4 विव रिचर्ड्स
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर ब्रिटेन रिचर्डस क्रिकेट जगत की सबसे महान खिलाड़ियों में से गिने जाते हैं |और ओडीआई फॉर्मैट के तो इन्हें सबसे अच्छे बैट्समैन के तौर पर जाना जाता है |जिस वजह से दिसंबर 2004 में विजडन ने उन्हें ग्रेटेस्ट बैट्समैन आफ ऑल टाइम के अवॉर्ड के लिए चुना था| और वहां 2,000 में ही क्रिकेट फैंस की वोटिंग के अनुसार वि रिचर्डस को दुनिया के 5 सबसे अच्छे बैट्समैन के रूप में चुना गया था|
फिर जब वह जेल मेंबर का ने लॉ एक्सपर्ट में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन या फिर जॉब्स जेठ और शेन वॉर्न कि आप नजर आएंगे |तो उन्हें वहां से और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी में लिए और दुनिया भर में उनके खेल की प्रशंसा की जाने लगी अत्यधिक क्रिकेट फैंस की माने तो सर डोनाल्ड ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज के रूप में वृद्धि को ही माना जाता है|
नंबर 3 गैरी सोबर्स
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर तो उनका क्रिकेट करियर वाकई में ही लाजवाब रहा है |उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी |बतौर बोलर और फिर कुछ समय बाद टीम में ज्यादातर बैटिंग करते हुए नजर आने लगे क्रिकेट जगत में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए इन्हें दुनिया की सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है| और 1958 में सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मेडिकल टेस्ट सेंचुरी दर्ज कराई थी |
इसमें उस दिन उन्होंने अकेले ही 365 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी |और इसी के साथ उन्होंने किसी अकेले खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने जरा दिखाओ अलग 1994 में ब्रायन लारा ने 375 रन की पारी खेलते हुए इस रिकॉर्ड को बैन किया लेकिन ऐसे ही अनेकों रिकॉर्ड्स और इन्हीं सोबर्स को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर आती हैं|
नंबर 2 सचिन तेंदुलकर
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर जी हां दोस्तों क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं |उनके क्रिकेट रिकॉर्ड्स उनकी बैटिंग और उनके साधु स्वभाव ने लोगों के दिलों को काफी गहराई से छुआ है| और आज की तारीख में हर युवा क्रिकेटर उनके बनाए हुए रिकॉर्ड को चीज करता हुआ नजर आता है| सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं| जिन्होंने वर्ल्ड कप की एक ही जन्म में दो हजार से ज्यादा रन बनाए थे|
मात्र 19 वर्ष की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करें मीणा आधुनिक कई रिकॉर्ड बनाए जिसकी वजह से क्रिकेट इतिहास के लगभग घर बैठे रिकॉर्ड में उनका नाम शामिल रहता है |तो सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाएं क्योंकि आज तक के इतिहास में उनके अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया था |और उनकी महानता और बैटिंग के किस्से आप सभी मुझसे बेहतर जानते होंगे उनके सभी रिकॉर्ड के बारे क्योंकि उनके रिकॉर्ड की लिस्ट बहुत लंबी है |दोस्तों कुछ इसी तरीके से क्रिकेट जगत के इतिहास में दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर जो रहे हैं हो रहे हैं|
नंबर 1 सर डोनाल्ड ब्रेडमैन
Top 10 Greatest Cricketers Of All Time|Top 10 महानतम क्रिकेटर सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलियन किक्रेटर थे| इंर्पोटेंट फॉर मैथ्स का सबसे महान बल्लेबाज कहा जाता है| और उनके टेस्ट करियर का बैटिंग एवरेज 99.94 रहता था जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए अचीव करना और बड़ी बात है| सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर के दौरान 20 सालों तक लगातार एक ही लेवल पर इसको बनाते चले गए और इसी लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने उन्हें वर्थ रीइंबर्समेंट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था |
इसका यह मतलब है |कि वह अकेले ही तीन बल्लेबाजों के बराबर रन बनाते हैं| उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अनेक को रिक्वेस्ट बनाएं और उनमें से एक रिकॉर्ड है |दुनिया में सबसे फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने का जो कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने केवल 20 दिनों में पूरा किया था तो दोस्तों यह थे| दुनिया के सबसे महान फीचर्स इसके अलावा भी क्रिकेट जगत में काफी सारे महान क्रिकेटर्स हैं |जैसे कि राहुल द्रविड़ अदम गिलक्रिस्ट कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग और यह सब भी बेशक इस लिस्ट में शामिल होने के हकदार हैं|