Multibagger Stocks: रिलायंस पावर के शेयर में आई तेजी के बावजूद स्टॉक 2024 में बनाए गए 52 हफ्तों के हाई 53.64 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है.
चीन और भारत के बीच क्या समानताएं और अंतर हैं?
Anil Ambani Stocks: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पावर कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक (Reliance Power Share) में लगातार दूसरे सेशन में अपर सर्किट लग गया है. गुरुवार के सेशन में रिलायंस पावर का स्टॉक 5 फीसदी के उछाल के साथ 43.14 रुपये पर जा पहुंचा है जिसके बाद स्टॉक में सर्किट लग गया. पिछले तीन सेशन में रिलायंस पावर के स्टॉक में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
क्यों आई शेयर में बंपर तेजी
10 Changes of India From 1947 to 2024 | 1947 से 2024 तक भारत के 10 बदलाव
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने रिलायंस पावर पर सोलर प्रोजेक्ट्स के टेंडर में भाग लेने पर जो रोक लगाई थी उसे वापस ले लिया है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन के इस फैसले के बाद रिलायंस पावर के लिए सोलर प्रोजेक्ट्स के टेंडर में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है जिसके चलते स्टॉक में दो दिनों से 5 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट लग जा रहा है. मंगलवार 3 दिसंबर को रिलायंस पावर ने इस बैन को हटाने जाने की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी थी.
10 Changes of India From 1947 to 2024 | 1947 से 2024 तक भारत के 10 बदलाव
संकट टला, 30 फीसदी चढ़ा स्टॉक
रिलायंस पावर के शेयर में आई तेजी के बावजूद स्टॉक 2024 में बनाए गए 52 हफ्तों के हाई 53.64 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बैन लगाने के फैसले के बाद स्टॉक में बड़ी गिरावट आ गई थी. 19 नवंबर को रिलायंस पावर का शेयर 33.3 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यानि स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से 38 फीसदी नीचे गिर चुका था. लेकिन 19 नवंबर के बाद से शेयर में 30 फीसदी का उछाल आ चुका है.
10 Changes of India From 1947 to 2024 | 1947 से 2024 तक भारत के 10 बदलाव
रिलायंस पावर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
साल 2024 में रिलायंस पावर के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इसकी बड़ी वजह ये है कि अनिल अंबानी की ये कंपनी पूरी तरह डेट फ्री कंपनी बन गई है. साथ ही रिलायंस पावर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में नए कारोबारी अवसरों की तलाश में है. 2024 में रिलायंस पावर के शेयर में 85 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि 2 वर्षों में शेयर ने 168 फीसदी, 3 वर्शों में 242 फीसदी और 5 वर्षों में 1115 फीसदी यानि 11 गुना रिटर्न दे चुका है.
Tags :Anil AmbaniMultibagger StocksReliance PowerAnil Ambani Stocks