Top 10 Richest People in the World in 2023 | इनका बस चले तो पूरी दुनिया खरीद लें – दोस्तों पिछले दिनों भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी ने दुनिया भर में खुब सुर्खियां बटोरी थी वजह थी की उन्होंने दुनिया भर के दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया था | लेकिन दोस्तों के आप जानते हैं की फिलहाल गौतम अदानी दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में कितने नंबर पर हैं और फिलहाल दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है और आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट बताते हैं ,साथ ही आपको ये भी पता चलेगा की कौन सा बिजनेस कहां से कमाई करता है और उनकी कुल दौलत कितनी है
Top 10 Richest People in the World in 2023 | इनका बस चले तो पूरी दुनिया खरीद लें
नंबर 10 गूगल ( Google )
Top 10 Richest People in the World in 2023- 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10वें नंबर पर जो व्यक्ति मौजूद है उनका संबंध दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक गूगल से का नाम सर्ज ब्रिन है इनकी उम्र फिलहाल 49 साल है ये अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं सर ये ब्रेन के बारे में आपको बता दें की ये गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के को फाउंडर और बोर्ड मेंबर हैं दिसंबर 2019 तक गूगल के प्रेसिडेंट सर्वे ब्रेन ही द लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया बताते हैं की सर्ज भिन्न ने गूगल कंपनी की नीव 1998 में अपने एक साथी लहरी पेज के साथ मिलकर राखी थी सर्वे प्रिंट की कुल दौलत की बात करें तो फिलहाल उनकी टोटल नेटवर्क 84 बिलियन डॉलर है भारतीय रूपों में देखें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 672000 करोड़ .
नंबर 9 लैरी पेज
Top 10 Richest People in the World in 2023 – दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में नवे नंबर पर शेर की ब्रिन के साथ ही लहरी पेज मौजूद है बता दें की यह गूगल के को फाउंडर और बोर्ड मेंबर है लैरी पेज की मौजूदा कुल दौलत 88 बिलियन डॉलर है भारतीय रुपयों में देखें तो इनकी टोटल दौलत आज की डेट में 7000 करोड़ 2019 तक लैरी पेज गूगल के सीईओ द लेकिन उन्होंने भी अपने साथी की ही तरह सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि यह अब भी अल्फाबेट कंपनी के बोर्ड मेंबर हैं इनकी भी उम्र 4 साल है और यह भी अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के ही रहने वाले हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की मुलाकात कॉलेज के दिनों में ही हुई थी और उसी के बाद इन दोनों ने मिलकर 1998 में दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल की नींव राखी थी लैरी पेज वह व्यक्ति हैं जिन्होंने गूगल के पेज रैंक एल्गोरिथम की खोज की थी इसी के बाल पर आज सर्च इंजन कम करता है
नंबर 8 मुकेश अंबानी
Top 10 Richest People in the World in 2023 – लंबे समय तक भारत के नंबर वैन अमीर रहे और फिलहाल भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में आठवें नंबर पर है मुकेश अंबानी के बारे में आप भी जानते होंगे की यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर और चेयरमैन है मुकेश अंबानी की कुल दौलत अभी 91. 6 बिलियन डॉलर है भारतीय रूपों में देखें तो इनकी कुल दौलत अभी 736000 करोड़ रुपए बता दें की रिलायंस इंडस्ट्रीज का में बसनेस पेट्रोकेमिकल ऑयल गैस और टेलीकॉम के साथ साथ रिटेल बिजनेस का भी है मुकेश अंबानी ने अपना काफी पैसा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी इन्वेस्ट किया हुआ है
नंबर 7 लहरी एलिसन
Top 10 Richest People in the World in 2023 – 96.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 772000 करोड़ की दौलत के साथ अमेरिका के रहने वाले लहरी एलिसन फिलहाल दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं 78 साल के लहरी एलिसन फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सीईओ और को फाउंडर है इस कंपनी में इनका 35% शेयर है 37 साल तक इस कंपनी के सीईओ रहने के बाद उन्होंने 2014 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था लारी एलिसन अपनी अमीरी के साथ साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने साल 2012 में लगभग 300 मिलियन डॉलर में एक पूरा का पूरा आइलैंड ही खरीद लिया था जहां वो रहते हैं लगभग 3 शेयर है और वो टेस्ला के बोर्ड मेंबर भी
नंबर 6 वॉरेन बफेट
Top 10 Richest People in the World in 2023 – अमेरिका के वॉरेन बफेट को दुनिया का सबसे सक्सेसफुल और सबसे इंटेलिजेंट इन्वेस्टर माना जाता है उन्होंने अपनी अर्बन की संपत्ति बस अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करके ही बनाई है इनके इन्वेस्टमेंट कंपनी का नाम workshar हाथवे है वो इस कंपनी के सीईओ भी है वॉरेन बफेट ने दुनिया भर की दर्जनों बड़ी-बड़ी कंपनी में इन्वेस्ट किया हुआ है अभी इनकी उम्र 92 साल है इन्होंने अपनी जिंदगी का पहला स्टॉक महल 11 साल की उम्र में ही खरीद लिया था और उन्होंने 13 साल की उम्र में ही इनकम टैक्स भरना शुरू कर दिया था इनकी कुल दौलत 97 बिलियन डॉलर यानी 776000 करोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक होने के साथ साथ दुनिया के सबसे बड़े दानवीर भी हैं उन्होंने घोषणा की है की यह अपनी कुल दौलत का 99% डैन कर देंगे ये अब तक 48 बिलियन डॉलर डैन भी कर चुके हैं
Top 10 Billionaires Who Are On The Road Today | 10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं,
नंबर 5 बिल गेट्स
Top 10 Richest People in the World in 2023 – इस दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में\पांचवे नंबर पर है लेकिन वर्षों तक यह दुनिया के नंबर वैन अमीर आदमी रहे द बिल गेट्स सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मलिक हैं इन्होंने पॉल एलेन के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की नींव राखी थी कई साल तक कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद मार्च 2020 में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट से अलग हो गए द फिलहाल उनकी इस कंपनी में एक प्रतिशत शेयर है बिल गेट्स की दौलत की बात करें तो इनकी कुल नेटवर्क अभी 105 बिलियन डॉलर यानी ₹840 करोड़ बिल गेट्स भी दुनिया के बड़े danviron में जिन जाते हैं| अब तक 97 बिलियन डोनेट भी कर चुके हैं बिल गेट्स भी अमेरिका के ही रहने वाले हैं| फिलहाल अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन के मदीना शहर में रहते हैं|
- Air craft
- air force
- army
- Auto
- Bank Job
- bikes
- Blog
- Bollywood
- cars
- Craft
- Engineer
- Entertainment
- food
- Gadgets
- games
- Government jobs
- Hollywood
- kollywood
- Live TV
- MOVIES
- online job
- Politics
- Sports
- Stock Market
- worker
नंबर 4 जैफ बेजॉस
Top 10 Richest People in the World in 2023 -146 बिलियन डॉलर यानी 11 लाख 68000 करोड़ रुपए की कुल प्रॉपर्टी के साथ अमेज़न कंपनी के मलिक जैफ बेजॉस दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है उन्होंने ही कॉमर्स कंपनी अमेज़न की नींद 1992 में राखी थी और इसी के बाल पर उन्होंने अपना एक खराब का एम्पायर खड़ा किया है| वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की 2021 में जैफ बेजॉस ने अमेज़न के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था और अब वो कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ही है| इसके अलावा अमेज़न कंपनी में अब उनके पास लगभग 10% ही शेयर बचा है |
नंबर 3 गौतम अदानी
Top 10 Richest People in the World in 2023 – भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी ने पिछले दिनों दुनिया भर में तब खूब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने दुनिया भर के अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया था| हालांकि पिछले कुछ दिनों में इन्हें लगभग छह बिलियन का नुकसान हुआ है| इसीलिए इनकी कुल संपत्ति फिलहाल 152.4 बिलियन डॉलर की गई है और ये दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर से हटकर तीसरे नंबर पर ए गए भारतीय रूपों में देखें तो गौतम अदानी के पास फिलहाल 1219200 करोड़ की दौलत है |जिस रफ्तार से गौतम बढ़ाने की संपत्ति बढ़ रही है उसे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा की बहुत ही जल्द वो फिर से दुनिया के दूसरे नंबर अमीर आदमी बन जाएंगे गौतम अदानी के बिजनेस की बात करें तो उनके पास बहुत सारे पोर्ट्स हैं इसके अलावा अदानी ग्रुप का बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर कमोडिटीज पावर जेनरेशन एंड ट्रांसमिशन तथा रियल स्टेट के क्षेत्र में भी है गौतम अदानी के पास अब देश भर में बहुत सारे एयरपोर्ट्स भी हैं जो इन्होंने सरकार से खरीदा है हाल ही में इन्होंने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनी एसीसी और अंबुजा सीमेंट को भी खरीदा है |
नंबर 2 वर्णन आर नॉट
Top 10 Richest People in the World in 2023 – फ्रांस के 73 साल के बिजनेसमैन wanard अर्नाल्ड फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं उनकी कुल दौलत 155.7 बिलियन डॉलर यानी 12 लाख 45600 करोड़ बता दें की bairanar अर्नाल्ड एवीएम ह नाम की कंपनी के मलिक हैं इस एवीएम ह कंपनी के अंतर्गत दुनिया भर के 70 से ज्यादा फैशन और कॉस्मेटिक ब्रांड आते हैं इसमें लुइस वितरण तथा फोड़ा जैसे ब्रांड भी शामिल है इसके अलावा एलवीएमएच कंपनी के पास दुनिया की सबसे लग्जरियस हॉस्पिटल है|
नंबर 1 ऐलान मस्क
Top 10 Richest People in the World in 2023 – जबसे ऐलान मस्क ने नंबर वैन पर कब्जा किया है उनके आसपास भी कोई भट्ट हुआ नज़र नहीं आता है 51 वर्षी ऐलान मस्क की मौजूदा दौलत 277.7 बिलियन डॉलर यानी 27 लाख 77000 करोड़ रुपए है |ऐलान मस्क की कंपनी की बात करें तो इनकी एक बड़ी कंपनी स्पेस एक्स है जो रॉकेट बनाने का कम करती है इसके अलावा इनकी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला है जो लग्जरिया से इलेक्ट्रिक कर बनाती है इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइड ट्विटर को भी अलोन मास्क ने काफी बाद विवाद के बाद 2022 में खरीद लिया था |लेकिन कुछ विवादों की वजह से अब तक डील फाइनल नहीं हो पाई है और अब यह मामला कोर्ट में चला गया है|