Top 10 Billionaires Who Are On The Road Today 10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं – मिलिनेयर और बिलियनर्स की सक्सेस स्टोरी तो आपने जरूर सुनी होगी लेकिन क्या आप लोग जानते हैं | कुछ ऐसे करोड़पति भी हैं जो आसमान को छूकर सीधे नीचे आ गिरे यानी कि करोड़पति से रोड़पति हो गए | आज हम आपको 10 ऐसे ही करोड़ पतियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी ये कहानियां लोगों के लिए एक सबक है | कैसे एक छोटी सी गलती आपके पूरे जीवन की मेहनत पर पानी फेर सकती है, और आपका दिवालिया बनाकर आपकी सारी प्रॉपर्टी भी खत्म कर सकती है | तो चलिए शुरू करते हैं |
Top 10 Billionaires Who Are On The Road Today 10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं
नंबर 1 प्रमोद मित्तल ( Parmod Mittal )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 1 पर हैं 2013 में बिजनेसमैन प्रमोद मित्तल अपनी बेटी की ग्रैंड वेडिंग करने के लिए सुर्खियों में आए जिसमें उन्होंने लगभग 505 करोड़ खर्च किए थे लेकिन फिर भी अगर आप इन्हें नहीं जानते तो आप इनकी अमीरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं , कि यूके ने कभी इन्हें सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल किया था |
दुनिया के रिचेस्ट स्टील टाइकून के भाई होने के नाते इनका एक अलग रुतबा था, लेकिन उनकी शानो शौकत और रुतबा कुछ ही सालों में पूरी तरह खत्म हुआ, जो व्यक्ति कभी यूके के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक था , उसे लंडन हाई कोर्ट ने यूके का सबसे दिवालिया आदमी घोषित कर दिया |
दरअसल बहुत सारे फ्रॉड केस के चलते प्रमोद मित्तल के नाम कंट्रोवर्सी हमेशा ही रही लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत तब आई जब साल 2020 में नरकट लिमिटेड यूके लिमिटेड कंपनी के 1384 करोड़ नहीं दे पाए अपने आप को बचाने के लिए इन्होंने कोशिश तो बहुत की लेकिन फिर भी फ्रॉड केस में इन्हें दो महीने के लिए जेल जाना पड़ा आज इनके पास कुछ भी नहीं है | और एक आम जिंदगी जीना भी बहुत मुश्किल हो गया है |
नंबर 2 बायजू रविंद्रन ( Byju Ravindran )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 2 पर हैं दोस्तों बाजूस का कंपनी का ऐड तो आप सभी ने देखा होगा जिसमें शाहरुख खान इस कंपनी का एडवर्टाइजमेंट देते हुए आपको नजर आते हैं |
इंडियन टीम के कपड़ों पर भी बाय जूज लिखा हुआ देखने को मिलता है | यहां तक कि फीफा वर्ल्ड कप को स्पंस करने के लिए भी बाय जूज पीछे नहीं रहा लेकिन ऐसा क्या हुआ जिसने बाय जूज कंपनी की बुनियाद ही हिला डाली इस कंपनी की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर यानी कि 80000 करोड़ के आसपास आख गई थी 2021 में इस कंपनी को 4588 करोड़ के लॉस से गुजरना पड़ा और उजन के बाद से आज तक यह कंपनी सिर्फ लॉस में ही रही है|
कोरोना के टाइम पर भरने वाली इस कंपनी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जब कोरोना के बाद स्कूल खुलेंगे तो उनका क्या होगा आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी के पास आज इतना भी पैसा नहीं है कि अपने एंप्लॉयज की सैलरी दे सके जिसके लिए इसके ओनर बायजू रविंद्रन ने अपने घर तक को गिरवी रख दिया है |
नंबर 3 मलविंदर एंड शिवेंद्र सिंह ( Malwinder & Shalwinder Singh)
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 3 पर हैं दिवालिया घोषित होने वालों की लिस्ट में मलविंदर और शिवेंद्र इन दोनों भाइयों का नाम भी सामने आता है | जिन्हें लोग रन बैक्सी सिंह ब्रदर्स के नाम से भी जानते हैं | ये दोनों भाई अपने दादा से विरासत में मिली कंपनी रन बैक्सी फार्मा कंपनी कनी में 33 पर की हिस्सेदारी रखते थे कंपनी का नाम इतना ज्यादा था कि 2008 में इसका टर्नओवर लगभग 2 बिलियन डॉलर की करीब था दोनों भाइयों की उम्मीद थी कि यह विरासत में मिले बिजनेस को दुगनी रफ्तार से बढ़ाएंगे लेकिन हुआ यह कि दोनों भाइयों के बुरे इन्वेस्टमेंट और बुरे आइडियाज की वजह से कंपनी कंगाल हो गई |
नंबर 4. नीरव मोदी ( Neerav Modi )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 4 पर हैं फायर स्टार डायमंड के मालिक नीरव मोदी जिन्हें एक समय में हीरो का बादशाह कहा जाता था |
जिनकी नेटवर्थ कुछ साल पहले तक 1.8 बिलियन डॉलर थी और अपने डायमंड कलेक्शन के लिए लिए दुनिया भर में बहुत मशहूर थे बाद में इन्होंने अपने बिजनेस के लिए फर्जी तरीके से पंजाब नेशनल बैंक से बैंक गारंटी यानी कि एल ओयू हासिल किया जिसकी मदद से इन्हें बहुत आसानी से कर्ज तो मिल गया लेकिन उसे चुकाने के समय यह देश से फरार हो गए पंजाब नेशनल बैंक के स्कैम में 2 बिलियन डॉलर्स यानी कि ₹1686 करोड़ का घोटाला करने वाले नीरव मोदी साल 2018 से भारत से फरार हैं |
जो इंटरपोल और भारत सरकार द्वारा अगस्त 2018 से क्रिमिनल कंस्पी भ्रष्टाचार मनी लरिंग धोखा धड़ी और कांट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए वांछित हैं वर्तमान में लंदन की जेल में बंद हैं |
नंबर 5 वीजी सिद्धार्था ( V.G Sidartha )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 5 पर हैं दोस्तों भारतीयों को कॉफी के जायके से रूबरू कराने वाले शख्स वीजी सिद्धार्था देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते थे लेकिन कॉफी किंग ने देश को तब चौका दिया जब उन्होंने जुलाई 2019 में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली |
मरने से पहले वह अपने सुसाइड नोट में य साफ-साफ लिखकर गए कि एक अंत्रप्रेनोर के रूप में फेल होने और प्रॉफिटेबल बिजनेस ना बनाने के चलते उन पर काफी दबाव रहा और इसी इसी के चलते उन्होंने अपने आखिरी फैसले में मौत को चुना एक टाइम पर कैफे कॉफी डे भारतीयों के दिलों पर राज करता था लेकिन इसकी बर्बादी का सफर तब शुरू हुआ जब वीजी सिद्धार्था कंपनी के सीईओ के तौर पर कंपनी के लिए एक बेहतर मॉडल नहीं बना पाए ऐसे में हर साल कंपनी कर्ज लेते लेते डूब गई और टैक्स अथॉरिटीज द्वारा हरेसमेंट और उनके प्रेशर में आकर उन्होंने अपनी जान ले ली |
नंबर 6 मेहुल चौकसी ( Mehul Choksi )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 6 पर हैं पंजाब नेशनल बैंक में 144000 करोड़ का घोटाला करने वाले मेहुल चौकसी गीतांजली ग्रुप के मालिक हैं| जिसकी भारत में 4000 स्टोर वाली रिटेल ज्वेलरी कंपनी है और साल 2018 तक मेहुल चॉक्सी की नेटवर्थ लगभग 1142 करोड़ थी साल 2022 तक उनकी नेटवर्थ घटकर केवल 23 करोड़ रह गई थी और आज इनको एक क्रिमिनल से ज्यादा कुछ भी नहीं माना जाता मेहुल चौकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी करने के बाद देश छोड़कर भाग गए भगोड़ा बिजनेसमैन अब आईलैंड नेशन एंटीगुआ और बरबडा में रह रहा है |
नंबर 7 रामलिंगा राजू ( Ramlinga Raju )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 7 पर हैं 290 के दशक में बैंक जब आईटी उद्योग देश में फलना फूलना शुरू कर रहा था सत्यम कंप्यूटर्स एक बेहद सक्सेसफुल आईटी फर्म हुआ करती थी |
जो अंततः 2015 में ढह गई और बंद हो गई रामलिंगा राजू ने 1987 में अपनी सत्यम कंप्यूटर कंपनी की शुरुआत की थी और फिर तरक्की की ऐसी राह पकड़ी कि 2008 तक उनकी कंपनी का टर्नओवर 2 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका था यह भारत की चौथी आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में जानी जाती थी लेकिन उनकी कंपनी का पतन तब शुरू हुआ ,
जब इन्होंने रियल स्टेट में पैसा लगाने के लिए कई सालों तक अपनी कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया और उन्होंने अपने इन्वेस्टर्स और शेयर होल्डर्स को काफी समय तक धोखे में रखा लेकिन जब उनकी कंपनी पूरी तरह से डूब गई तो फ्रॉड पूरी दुनिया के सामने आ गया और 2015 में उन्हें जेल जाना पड़ा राजू ने जिसके बाद सत्यम को टेक फंड घोटाला भी कहा जाता है |
नंबर 8 सुब्रता रॉय ( Subrata Roy )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 8 पर हैं भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटालों में से एक है ₹2000000 करोड़ की सहारा कंपनी खड़ी करने वाले सुब्रता रॉय एक समय भारत के सबसे अमीर शख्स हुआ करते थे लेकिन वह आज करोड़पति से सीधा रोड़पति बन चुके हैं |
सुब्रता रॉय के सहारा ग्रुप पर निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है | जिसमें से निवेशकों के कुछ पैसे तो यह लौटा चुके हैं लेकिन अभी भी 00 करोड़ रुपए बाकी हैं| सुब्रत रॉय 10 साल पहले तक करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे लेकिन आज उनकी नेटवर्थ घटकर केवल 1.52 करोड़ रह गई है और उन्होंने अपने आप को पुलिस में सरेंडर भी कर दिया है |
नंबर 9 अनिल अंबानी ( Anil Ambani )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 9 पर हैं दोस्तों अनिल अंबानी 1 समय भारत के सबसे अमीर आदमी थे , आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय अनिल की नेटवर्थ उनके भाई मुकेश अंबानी से कहीं ज्यादा थी 2008 में फोब्स द्वारा अनिल को दुनिया का छठा सबसे अमीर व्यक्ति नामांकित कर दिया गया था ,
जिसने उनकी संपत्ति 42 बिलियन डॉलर यानी कि लगभग 335000 करोड़ बताई थी लेकिन कहते हैं ना किस्मत को बदलते देर नहीं लगती ऐसा ही इनके साथ हुआ जब 2010 के बाद उनकी बनाई गई सारी पॉलिसीज एक के बाद एक फेल होती चली गई स्ट्रेटेजी की कमी और रिलायस ने ब्रिटेन की एक अदालत को बताया कि वो पूरी तरह बैंकरपट हो चुके हैं और उनकी नेट वर्थ जीरो हो चुकी है |
नंबर 10 विजय माल्या ( Vijay Maliya )
10 अरबपति जो आज सड़क पर हैं उनमें से नंबर 10 पर हैं भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या जिन्हें अच्छे समय का राजा भीखा जाता है| एक समय एक अमीर भारतीय व्यापारी थे भारत के 17 बैंकों का 9000 करोड़ लेकर भागने वाले विजय माल्या को तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे ,
माल्या ने कथित तौर पर दुनिया भर की लगभग 40 कंपनियों में 100% या पार्शल शेयर हासिल करने के इन 9000 करोड़ का इस्तेमाल किया है | हाल ही में कंसोर्टिंग फॉर्मर राज्यसभा एमपी और एक आईएल फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक माल्या ने नए क्षेत्रों में कदम रखा था चाहे वह खेल हो राजनीति हो या अब बंद हो चुकी किंग फिशर एयरलाइंस हो माल्या जो मार्च 2016 से यूनाइटेड किंगडम में रह रहे हैं| फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप में भारत में वापसी वांछित है जनवरी 2019 में एक स्पेशल एंटी मनी लरिंग एक्ट पीएमएलए अदालत ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था यहां तक हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद .