Jharkhand Cabinet Expansion News: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार आज होने वाला है. इसमें कुल 11 विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसमें से 7 जेएमएम के हैं.
Jharkhand Cabinet Expansion Today: हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के 6 दिन बाद आज (5 दिसंबर) को उनकी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है. दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब राजभवन के अशोक उद्यान में 11 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के सात, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के एक विधायक का नाम शामिल हैं.
कौन-कौन विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ?
• छत्तरपुर विधानसभा सीट से विधायक राधा कृष्ण किशोर
• चाईबासा (अ.ज.जा) विधानसभा सीट से विधायक दीपक बिरुवा
• बिशुनपुर (अ.ज.जा) विधानसभा सीट से विधायक चमरा लिण्डा
• गोड्डा विधानसभा सीट से विधायक संजय प्रसाद यादव
• घाटशिला (अ.ज.जा) सीट से विधायक रामदास सोरेन
• जामताड़ा सीट से विधायक इरफान अंसारी
• मधुपुर सीट से विधायक हफीजूल हसन
• महागामा सीट से विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह
• गोमिया सीट से विधायक योगेन्द्र प्रसाद
• गिरिडीह सीट से विधायक सुदिव्य कुमार
• मान्डर (अ.ज.जा) सीट से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की
इससे पहले झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान 28 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जा चुका है. जब तक नियमित स्पीकर नहीं चुने जाते तब तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. वहीं आज स्टीफन मरांडी के शपथ लेने के बाद ही विधायक मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे. कैबिनेट बैठक के दौरान 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. इंडिया गठंधन में शामिल झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा एनडीए गठबंधन सिर्फ 24 सीटें ही जीत पाया है, जिसमें बीजेपी ने 21, आजसू ने एक, जदयू ने 1 और एलजेपी (रामविलास) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, कौन-कौन बनेगा मंत्री?